जब से इंटरनेट आया है तब से लोग अपना ज्यादातर समय ऑनलाइन बिताने लगे है, और सोशल मीडिया का तो कहना ही क्या? आज इंटरनेट पर बच्चे भी है जो की अपनी उम्र के अनुशार से बाते बड़ी-बड़ी करते है। निब्बी शब्द का प्रयोग ज़्यादातर ऑनलाइन में होता है।
Nibbi Meaning In Hindi
निब्बी एक स्त्रीलिंग शब्द है। निब्बी का मतलब ऐसी लड़की जो उम्र में छोटी हो और बाते बड़ी बड़ी करे। निब्बी शब्द का प्रयोग ज्यादार इंटरनेट की दुनिया में होता है।